फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 जारी, 13वें वर्ष मुकेश अंबानी शीर्ष स्थान पर

वैश्विक महामारी कोरोना काल में भारत की आर्थिक स्थिति भले ही डंवाडोल हो लेकिन अरबपतियों की संपत्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। अमेरिका की मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, भारत के टॉप 4 अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

मुकेश अंबानी शीर्ष व गौतम अडानी दूसरे स्थान पर
फोर्ब्स ने वर्ष 2020 के टॉप 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी कर दी है। फोर्ब्स की ताजा सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी संपत्ति के मामले में एक बार फिर भारत में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति अभी 88.7 अरब डॉलर है, यह लगातार 13वां वर्ष है जब मुकेश अंबानी शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं, इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है।

शिव नाडार तीसरे तथा दमानी चौथे नंबर पर
फोर्ब्स की सूची में तीसरे नंबर में आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडार का नाम शामिल है, इनकी संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है। इस सूची में चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं, दमानी की संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है, जबकि पांचवें नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स का नाम शामिल है, इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है। इस सूची में छठे नंबर पर साइरस पूनावाला (संपत्ति 11.5 अरब डॉलर), सातवें पायदान पर पालोनजी मिस्त्री (संपत्ति 11.4 अरब डॉलर), आठवें नंबर पर उदय कोटक का नाम शामिल है, उदय कोटक की संपत्ति 11.3 अरब डॉलर है। वहीं इस सूची में नौवें स्थारन पर गोदरेज फैमिली को जगह मिली है, इनकी संपत्ति 11 अरब डॉलर है तथा दसवें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल हैं, इनकी संपत्ति 10.3 अरब डॉलर है।

फोर्ब्स की इस सूची में कई नए नाम
फोर्ब्स की इस सूची में शामिल अन्य नाम हैं- संजीव बिकचंदानी, रिलैक्सोस फुटवेयर के रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ, जेरोधा ब्रोकिंग के नितिन और निखिल कामत, जीआरटी ज्वेलर्स के जी राजेंद्र, विनोद सर्राफा, चंद्रकांत और राजेंद्र गोगोई, प्रेमचंद्र गोधा, अरुण भारत राम और आरजी चंद्रर्मोगन। ध्यान रहे कि इस वर्ष फोर्ब्स की इस सूची में शामिल टॉप 100 ने 517.5 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है, जो कि पिछले वर्ष की सूची में शामिल लोगों की कुल संपत्ति से 14 फीसदी ज्यादा है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मीडिया समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…