लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के लगातार विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो बिल पास कर दिए गए हैं। ये दोनों बिल हैं- कृषक उपज व्यापार विधेयक, 2020 तथा कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020
कृषि संबंधी दोनों बिल ध्वनि मत से पारित
राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच आज कृषि संबंधी दोनों बिल ध्वनि मत से पारित किया गया। उच्च सदन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक के पक्ष में जवाब दिया। दोनों बिल पर हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में नारे लगाए गए। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सांसदों को उन्हें अपनी सीटों पर लौटने के लिए कहा, लेकिन जब नहीं लौटे तो सदन की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया
वहीं नाराज विपक्ष के जरिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी थी। डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में हर नियम को तोड़ दिया, वे राज्यसभा टीवी के फीड काटते हैं ताकि देश देख न सके। डेरेक ओ ब्रायन ने आरएसटीवी को सेंसर करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास सबूत हैं।
वेल में पहुंचे विपक्षी सांसद
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों की ओर से नारेबाजी भी देखने को मिली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा का समय ना बढ़ाएं, मंत्री का जवाब कल हो, क्योंकि अधिकतर लोग यही चाहते हैं। वहीं विधेयक पास होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुशी जताई है। ध्यान रहे कि कृषक उपज व्यापार विधेयक, 2020 तथा कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 लोकसभा से 17 सितंबर को पास हो गया था।