केजरीवाल ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान की शुरुआत की…जानिए इसके बारे में

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले वर्ष की तरह डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार अभियान को शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की।

केजरीवाल ने आज इस अभियान की शुरुआत की
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले वर्ष की तरह डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार अभियान को शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानि 6 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से हमेशा के लिए निजात दिलाना चाहते हैं।

दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाना है- केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने आवास से डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से स्वयं और अपने 10 जानकारों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह डेंगू के मच्छरों का प्रजनन काल है, इसलिए अपने घरों में पानी जमा करके न रखें। ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अपने घर में अभियान चलाएंगे। केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से सुबह 10 बजे, 10 मिनट, 10 हफ्ते के अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाया जा सके।

हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि इस रविवार यानि 6 सितंबर से हम दिल्ली में डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चल चलने वाली लड़ाई शुरू कर रहे हैं, हर रविवार, सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर पर यह देखना है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं है। जैसे- गमला, कूलर, फूलदान इन सभी की अच्छे से जांच करनी है, अगर कहीं पर भी पानी जमा हो तो उसे उड़ेल दें या तेल या पेट्रोल डाल दें, हमें हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है, अगले 10 हफ्तों तक हमें ऐसा ही करना है और डेंगू को हराना है।

वर्ष 2015 में डेंगू के 15,867 केस आए थे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, उस दौरान दिल्ली में डेंगू के 15,867 केस आए थे और करीब 60 लोगों की मौत हुई थी, हमने वर्ष 2019 में 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान चलाया और परिणाम स्वरूप सिर्फ 2036 केस ही आए और मात्र 2 लोगों की मौत हुई। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल यानि 2019 में जब हमने यह अभियान शुरू किया था, तब हम दिल्ली वासियों और दिल्ली सरकार के सामूहिक प्रयासों से डेंगू को हराने में सफल रहे थे, डेंगू के कारण मृत्यु दर नगण्य थी।

पौने दो घंटे तो हर आदमी दे ही सकता है- जैन
सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस साल भी हम जीतेंगे, हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं, इसलिए दिल्ली वालों को 10 हफ्ते, 10 मिनट देने हैं। उन्होंने कहा कि एक तरह से 100 मिनट मांग रहे हैं, आपके 100 मिनट का मतलब पौने दो घंटे हैं, अपनी दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने के लिए पौने दो घंटे तो हर आदमी दे ही सकता है।

इस अभियान को इस तरह बनाया जाएगा सफल
– 6 सितंबर यानि रविवार को 10 बजे, 10 मिनट, 10 हफ्ते अभियान की शुरुआत की गई।
– दिल्ली में रहने वाले निवासी अपने 10 दोस्तों व परिचितों को कॉल करेंगे और उन्हें इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
– दिल्ली सरकार शहर की आरडब्ल्यूए को भी डेंगू के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेगी।
– सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले लोग भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे, वे अपने अनुभवों को रिकॉर्ड करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करेंगे।
– दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए उन्हें होमवर्क दिया जाएगा, इसके साथ ही वो फोन के जरिए अपने दोस्तों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
– पड़ोसी भी अपने आसपास रहने वाले लोगों को इस अभियान की विशेषता बताते हुए उन्हें इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहेंगे।
– अपने और आसपास के ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए कहेंगे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…