
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 सितंबर से दिल्ली में बार फिर से खोलने के दिल्ली की केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस आदेश के बाद अब दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी।
बार में 50 फीसदी लोगों के आने की अनुमति होगी
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 सितंबर से दिल्ली में बार फिर से खोलने के दिल्ली की केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस आदेश के बाद अब दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी। हालांकि, बार और पबों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा। एसओपी में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में बार बंद रहेंगे, केवल बिना लक्षण वाले स्टाफ/ग्राहकों को बार में प्रवेश की अनुमति होगी। बार में क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के आने की अनुमति नहीं होगी।
हर ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा
ध्यान रहे कि दिल्लीि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में आज दिल्ली के उपराज्यहपाल अनिल बैजल ने दिल्लीर सरकार की सिफारिशों को मंजूरी दे दी जिसमें दिल्लीय में फिर बार को खोलने का प्रस्तािव था, हालांकि इसके लिए एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। इसमें खास बात यह होगी कि हर ग्राहक को यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याेल रखने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयासरत रहना है। इसके साथ ही एंट्री पर थर्मल स्क्रीननिंग की व्यकवस्थाव रखनी होगी।