देश की राजधानी दिल्ली में आजकल आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरी दिल्ली में बर्थडे की पार्टी में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में बीच-बचाव करने के दौरान 35 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने 27 अगस्त को इस घटना की जानकारी दी।
35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
देश की राजधानी दिल्ली में आजकल आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरी दिल्ली में बर्थडे की पार्टी में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में बीच-बचाव करने के दौरान 35 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने 27 अगस्त को इस घटना की जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना उतरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में 26 अगस्त की देर रात की है।
मृतक युवक का नाम है मोहम्मद तुबारक
मृतक युवक की पहचान मोहम्मद तुबारक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तुबारक कार के कवर की सिलाई का काम करता था। दिल्ली पुलिस एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात को एक बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई, इस दौरान मोहम्मद तुबारक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान सानू नाम के शख्स ने मोहम्मद तुबारक को गले में गोली मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
कई टीमें आरोपी सानू की तलाश में
इस वारदात के बाद आरोपी सानू फरार हो गया। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना सानू और तुबारक के बीच किसी बात पर पुरानी रंजिश थी, दोनों के बीच झगड़े का साल 2016 का एक केस भी चल रहा था, सानू ने उसी का बदला लेने के लिए तुबारक की हत्या की। सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात की जांच की जा रही है और पुलिस की कई टीमें सानू की तलाश कर रही है। पुलिस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।