वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर एक ही दिन बाद में बदल गए। ट्रंप ने एक दिन पहले ही भारत को धमकी दी थी, लेकिन अब कर रहे हैं तारीफ।
ट्रंप के सुर एक दिन बाद ही बदल गए
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर एक ही दिन बाद में बदल गए। डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही भारत को धमकी दी थी, लेकिन अब भारत तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। ध्यान रहे कि ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था भारत अगर हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन दवा का निर्यात करने का निर्णय नहीं भी लेता, तो कोई बात नहीं, मगर हम इस पर जवाबी कार्रवाई जरुर करते। लेकिन जब भारत ने 7 अप्रैल को हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन दवा के निर्यात के लिए मंजूरी दे दी तो अब ट्रंप के सुर बदल गए हैं।
ट्रंप ने कहा, मोदी महान हैं
डोनाल्ड ट्रंप ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी महान हैं, वह बहुत अच्छे नेता हैं, मोदी ने इस संकट में हमारी मदद की है। उन्होंने कहा कि हमने विदेश से कई दवाइयां मंगा रहे हैं, जिनमें मुख्य दवा भारत से आने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अपने लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन रोकी थी, लेकिन जब हमने मोदी से इस दवा के लिए मांग की तो उन्होंने मुझे समय पर मदद की है, जिसके लिए हम उन्हें तहे दिल से सराहना करते हैं।
मोदी ने सहज तरीके से ट्रंप को दिया था जवाब
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि जब मैंने मोदी से कहा था कि क्या वो मुझे हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन देंगे, तो मोदी ने बड़ा सहज तरीके से बताया था कि भारत अपनी जरूरत के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है, वो बिल्कुल सही थे, मोदी ने अपनी घरेलू जरूरत के बाद मुझे ये दवा देने की मंजूरी दी। ध्यान रहे कि भारत ने 7 अप्रैल को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन के निर्यात से आंशिक रुप से बैन हटाया था और कहा था कि हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन का निर्यात अमेरिका समेत जरुरतमंद देशों को की जाएगी, भारत ने 25 मार्च को हाइड्रोक्सीक्लोरोटीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 5300 को पार कर चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 165 हो चुकी है।