दिल्ली के एक बिजनेसमैन से लूटपाट के आरोप में दिल्ली पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल, 9 अगस्त को वसंत कुंज इलाके के बिजनेसमैन नवीन सेहरावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल समेत 8 गिरफ्तार
दिल्ली के एक बिजनेसमैन से लूटपाट के आरोप में दिल्ली पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल, 9 अगस्त को वसंत कुंज इलाके के बिजनेसमैन नवीन सेहरावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। नवीन सेहरावत ने बताया कि मास्क पहने 4 लोग उनके ऑफिस में दाखिल हुए, उन लोगों ने बताया कि वो पुलिसवाले हैं, नवीन सेहरावत ने जब उनसे आई-कार्ड मांगा तो उनमें से एक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और दूसरे ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी।
ऑफिस में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश
आरोपियों ने नवीन सेहरावत से ऑफिस में रखा कैश मांगा, तो उनके दफ्तर में मौजूद स्टाफ ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर पर कॉल करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपियों ने सभी को जान से मार देने की धमकी दी। लेकिन एक स्टाफ ने मौका पाकर अलार्म बजाया और मदद के लिए शोर मचाया तो 3 आरोपी दफ्तर की बालकनी से कूदकर फरार हो गए, जबकि एक आरोपी मौके से पकड़ा गया जिसका नाम जय कपूर था। पुलिस ने नवीन सेहरावत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सेहरावत के साथ पहले भी लूटपाट की थी
मौके से पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात ये है कि इन 8 आरोपियों में 3 दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल हैं। गिरफ्तार पुलिसवालों की पहचान संदीप कुमार, मनु कुमार और अमित कुमार के तौर पर हुई है। दिल्ली पुलिस के गिरफ्तार 3 आरोपियों में 2 पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात हैं, जबकि एक साउथ दिल्ली इलाके में तैनात है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन आरोपियों ने पहले भी नवीन सेहरावत के साथ लूटपाट की थी, लेकिन नवीन सेहरावत ने डर की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं की थी।