दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में 13 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने की कोशिश का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पीड़िता की हालत इस वक्त काफी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिजनों से मिले।
केजरीवाल पीड़िता के परिजनों से मिले
दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में 13 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने की कोशिश का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पीड़िता की हालत इस वक्त काफी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्ची ही हालत गंभीर है, उसे अंदर तक चोटें आई हैं, बच्ची बेहोशी की हालत में हैं, आने वाले 48 घंटे उसके लिए काफी अहम हैं, उसकी सर्जरी की गई है, हमलोग परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।
मालीवाल भी लड़की के परिजनों से मिलीं
इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल एम्स पहुंचे तो उसके बाहर ही प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता एम्स के बाहर दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं। वहीं आज सुबह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी एम्स जाकर लड़की के परिजनों से मिलीं तथा उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस को समन जारी कर दिया है और दिल्ली महिला आयोग का कोई सदस्य हर वक्त परिवार के साथ रहेगा।
पीड़िता एम्स के ट्रामा सेंटर में है भर्ती
ध्यान रहे कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में मंगलवार शाम को 13 साल की लड़की जब अपने घर में अकेली थी तो दो लोग उसके घर में घुस आए और उससे दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया। लड़की के विरोध करने पर उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर कैंची से ताबड़तोड़ वार किए और वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद बुरी तरह से घायल लड़की को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।