वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।
दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, इसमें अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को डिग्री उनके पूर्व वर्ष के नंबरों के आधार पर प्रदान की जाएगी।
कोरोना की वजह से परीक्षा लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा– सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को फाइनल परीक्षा रद्द कर छात्रों के मूल्यांकन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है, कोरोना की वजह से परीक्षा लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा, ये निर्णय राज्य विश्वविद्यालय के लिए लिया गया है। सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर उनके सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का निवेदन किया है।
आईपी यूनिवर्सिटी, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू में नहीं होंगे एग्जाम
ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय हैं- आईपी यूनिवर्सिटी, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू। हालांकि बात अगर दिल्ली विश्वविद्यालय की करें तो इसके अंतर्गत आने वाले दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में फैसला केंद्र सरकार को लेना है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 ऐसे कॉलेज हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार 100 फीसदी फंड करती है और 16 ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें दिल्ली सरकार 5 फीसदी फंड करती है, हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय है ऐसे में इन सभी के लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना है।
जो सेमेस्टर पढ़ाया ही नहीं, उसकी परीक्षा लेना सही नहीं- दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार का मानना है कि जो सेमेस्टर पढ़ाया ही नहीं, उसकी परीक्षा लेना सही नहीं है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया पहले भी कह चुके हैं कि यह कोरोना काल है और ये बड़े फैसले लेने का वक्त है, ऐसे में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हर जान को बचाने की है।