हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। विनेश फोगाट को चरखी-दादरी की बढाड़ा या जुलाना सीट से टिकट मिलने की संभावना है।
विनेश-बजरंग कांग्रेस में हुए शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मशहूर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में दोनों के नाम आने की संभावना है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार को ही भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया। दरअसल, 2 दिन पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
विनेश-बजरंग को कौन सी सीट?
ध्यान रहे कि काफी समय से चर्चा चल रही थी कि अगर विनेश फोगाट कांग्रेस में आ जाती हैं तो पार्टी उन्हें उनके गृह जिले चरखी-दादरी की बढ़ाड़ा सीट से टिकट दे सकती है। वहीं, ये भी कयास भी लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहीं उनकी ससुराल है। फिलहाल, जुलाना सीट पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायक हैं। वहीं, बात पहलवान बजरंग पूनिया की करें, तो चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें बादली सीट से टिकट दे सकती है, इस सीट पर पहले से ही कांग्रेस का कब्जा है।