Delhi: जंतर-मंतर पर डेमोलिशन के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन…जानिए क्या है पूरा मामला?

देश राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आवास अधिकारी मंच, एआईसीसीटीयू (AICCTU) और आईसा (AISA) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया है।

ASI की ओर से जारी हुआ नोटिस
दिल्ली के तुगलकाबाद, महरौली और खरक सतबरी इलाके के लोग पिछले कुछ दिनों से बेघर होने के डर के साए में जी रहे हैं, इसकी वजह 11 जनवरी 2023 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से वहां के हजारों लोगों को जारी किया गया नोटिस है, जिसमें उन इलाकों के रेजिडेंट्स को 15 दिनों के अंदर घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद उन घरों को गिरा दिया जाएगा। इसी को लेकर आवास अधिकारी मंच, एआईसीसीटीयू (AICCTU) और आईसा (AISA) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया, इसमें तुगलकाबाद, महरौली और खरक सतबरी इलाके के रहने वाले सैकड़ों लोग भी शामिल हुए। दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने तुगलकाबाद किले के आसपास रहने वाले हजारों रेजिडेंट्स को 15 दिनों के अंदर अपने घर खाली करने या डेमोलिशन का सामना करने के लिए नोटिस जारी किया है। डेमोलिशन नोटिस तुगलकाबाद किले के आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाने के लिए एएसआई को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के संदर्भ में आता है।

ASI सर्वेक्षण करने में रहा विफल
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई को उन इलाके का सर्वे करने को भी कहा है, लेकिन एएसआई अब तक ऐसा करने में विफल रहा है, सर्वेक्षण करने के अनिवार्य कार्य को पूरा किए बिना लोगों को डेमोलिशन का नोटिस दिया गया है। दिल्ली में लागू कानूनों के मुताबिक, कल्पिक पुनर्वास प्रदान किए बिना दिल्ली में रहने वाले किसी भी निवासी को जबरन उनके घरों से नहीं हटाया जा सकता है, लेकिन एएसआई ने एक सर्वेक्षण करने की बुनियादी न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई है, जो इन निवासियों के पुनर्वास का आधार हो सकता है।

इस क्षेत्र के अंदर कई राजनेताओं के घर
एआईसीसीटीयू के जेनरल सेक्रेटरी अभिषेक कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण करने में एएसआई की विफलता का एक कारण यह है कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के संसद सदस्य (दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र) के आवास समेत कई राजनेताओं के घर निर्धारित क्षेत्र के अंदर आते हैं, जिसके लिए सर्वेक्षण कराया जाना था। इसी तरह डीडीए की ओर से 12 दिसंबर 2022 को महरौली के हजारों रेजिडेंट्स को डेमोलिशन के नोटिस जारी किए गए हैं, ये रेजिडेंट्स बिना किसी पुनर्वास के वादे के छत विहीन होने के कगार पर हैं, जबकि 19 जनवरी 2023 को एमसीडी ने दिल्ली के वजीरपुर इलाके में बिना किसी पूर्व सूचना के कई इमारतों को गिरा दिया।

कई दशकों से इस इलाके में रहते हैं लोग
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल तुगलकाबाद इलाके के निवासी राजू झा ने कहा कि हम पिछले कई दशकों से इस इलाके में रह रहे हैं, कई पीढ़ियां इस इलाके में रहती आ रही हैं, अपनी आजीविका कमाते हैं, हम जैसे लोग छत विहीन होने की कगार पर हैं, जबकि नेताओं के महल सुरक्षित हैं। वहीं खरक सतबरी से अनीता ने कहा कि हम जिस शहर में रहते हैं, वहां घर बनाना क्या अपराध है, क्या सत्ता में रहने वाली पार्टी ने चुनाव के समय बार-बार जहां झुग्गी वहां मकान का वादा नहीं किया, जबकि हजारों निवासियों को डेमोलिशन आदेश का सामना करना पड़ रहा है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…