वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है।
देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 पहुंची
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4970 मामले सामने आए हैं, वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमित मरीज 1,01,139 हो गया है, जिसमें 58,802 एक्टिव केस हैं, जबकि 39,174 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3163 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 35,058 पहुंच चुकी है
ध्यान रहे कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की 35,058 पहुंच चुकी है, यहां एक्टिव केस 25,372 है, जबकि यहां 8,437 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं तथा 1249 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में केवल मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,335 है, जिसमें 16,848 एक्टिव केस हैं, जबकि 3730 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 757 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया
ध्यान रहे कि भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी, 2020 को केरल में सामने आया था। भारत में कोरोना का 10 हजार केस पहुंचने में करीब ढाई महीने का समय लगा था। भारत में 13 अप्रैल, 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 10 हजार पहुंचा था, जबकि आज 19 मई को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 हो चुकी है।