हैदराबाद के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात को एक होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद के रूबी होटल की इमारत के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से आग लगी और तेजी से यह आग पूरी इमारत में फैल गई।
घटना में 8 लोगों की मौत
तेलंगाना के सिकंदराबाद में 12 सितंबर 2022 को देर रात रूबी होटल के बेसमेंट में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से 3 की मौत दम घुटने से हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग यूनिट थी, यहीं बैटरी फटने से आग लगी और फिर तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग इतनी खतरनाक थी कि कई लोग शो रूम में ही फंस गए, जिन्हें किसी तरह क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है, साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कई लोगों ने खिड़कियों से लगाई छलांग
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आग लगने से होटल की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगा। होटल में मौजूद कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इमारत की खिड़की से छलांग लगा दी। बाद में स्थानीय लोग उनके बचाव के लिए आगे आए। इस हादसे में दम घुटने से कई लोगों की हालत खराब हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।