वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है।
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 10,045 पहुंची
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। दिल्ली में आज 299 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं तथा इसी के साथ दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 10,045 हो गई है।
दिल्ली में 4485 कोरोना मरीज ठीक हो चुके
दिल्ली के कुल 10,045 कोरोना पॉजिटिव केसों में 5409 एक्टिव केस हैं, जबकि 4485 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 160 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में आज 283 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 12 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि मार्च-अप्रैल महीने के मुकाबले मई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी उछाल आया है।
दिल्ली में 2 महीने में 3515, जबकि 18 दिनों में 6530 कोरोना संक्रमित
दिल्ली में मार्च-अप्रैल महीने में यानि दो महीने में कुल 3515 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 1-18 मई तक यानि 18 दिनों में 6530 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दिल्ली में 30 अप्रैल को कुल 3515 कोरोना पॉजिटिव केस थे, जबकि 1092 कोरोना मरीज ठीक हो चुके थे तथा 59 लोगों की मौत हुई थी। ध्यान रहे कि दिल्ली में कोरोना का पहला केस 2 मार्च को मिला था। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 76 हो चुके हैं।