आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि देश में जहां भी हमारी सरकार बनेगी, हम वहां संविदा कर्मियों की नौकरी पक्की करेंगे।
पंजाब में 8736 संविदा शिक्षक पक्का हुआ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 10 सितंबर 2022 को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि जहां एक ओर पूरे देश में अन्य सरकारें पक्की सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा कर्मचारी भर्ती कर रही हैं, वहीं पंजाब की भगवंत मान सरकार ने संविदा कर्मियों को पक्का करना शुरू किया है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी, यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी, यह देश में पहली बार हो रहा है।
सरकारें नौकरी खत्म कर रही है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में हवा यह चल रही है कि सरकारी नौकरी खत्म करो, सरकारी पदों पर भर्ती मत करो और उनकी जगह कच्चों को लगाओ और उनकी पूरी जिंदगी संविदा कर्मचारी के तौर पर बीत जाती है, पहली बार पूरे देश में भगवंत मान जी की सरकार ने 8736 टीचर्स पक्का किया, पंजाब में और भी संविदा कर्मचारी हैं उन को पक्का करने पर मान साहब की सरकार काम कर रही है।
पक्का करने में थोड़ा समय लगेगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पक्का करने में थोड़ा समय इसलिए लग रहा है ताकि कल को कोर्ट में कोई उसको चुनौती दे तो मामला टिक जाए वरना आज खानापूर्ति करने के लिए दिखाने के लिए कर दिया और कल को कोर्ट में मामला जाएगा और सरकार की हार गई तो कर्मचारियों के साथ धोखा हो जाएगा, इनमें कई कर्मचारी ऐसे थे जो पिछले 10 से 15 सालों से धरने प्रदर्शन कर रहे थे टंकी पर चढ़े हुए थे, कुछ की उम्र भी ज्यादा हो गई थी लेकिन उनको रियायत दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में जगह-जगह राज्य सरकार, केंद्र सरकार सरकारी नौकरी एक के बाद एक खत्म करती जा रही है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है हर राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो सरकारी नौकरी भी बढ़नी चाहिए, वह कम कैसे हो सकती है, लेकिन एक पैटर्न चल रहा है कि सरकारी नौकरी खत्म करके संविदा कर्मियों को लाया जा रहा है।
हमने शिक्षा क्रांति करके दिखायी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि एक धारणा है कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते यह बिल्कुल गलत है, दिल्ली के अंदर हमने दिखाया कि शिक्षा क्रांति उन्हीं पक्के टीचर्स और गेस्ट टीचर्स की वजह से आई, दिल्ली में करीब 60 हजार टीचर्स काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन टीचर्स को दिल्ली में बदनाम किया जाता था कहा जाता था सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती टीचर आते हैं पेड़ के नीचे बैठकर महिलाएं स्वेटर बुनती रहती हैं, उन्हीं टीचर से शिक्षा क्रांति करके दिखायी, हमारे उन्हीं सरकारी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ ने कमाल करके दिखाया है, तो यह कहना गलत है कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते।
संविदा कर्मियों का शोषण रोकेंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जो ठेके पर रखे जाते हैं संविदा कर्मचारी होते हैं यह कर्मचारी पूरे सिस्टम में सबसे नीचे आते हैं और सबसे गरीब होते हैं और उनका शोषण बहुत ज्यादा होता है, उस शोषण को खत्म करने का समय आ गया है, हम दिल्ली में भी गेस्ट टीचर को पक्का करना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उस बिल को मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली आधा राज्य है, हमारे पास पावर कम है, लेकिन यह जो हवा पंजाब से निकली है कि सरकारी नौकरी पर पक्के कर्मचारी होने चाहिए, संविदा कर्मचारी का सिस्टम खत्म होना चाहिए, यह पूरे देश में जाएगा। केजरीवाल ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि जैसे पंजाब सरकार ने किया वैसे ही अन्य राज्य सरकारें भी संविदा कर्मचारियों को पक्का करें, केंद्र सरकार भी संविदा कर्मचारियों को पक्का करें। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी हमारी सरकार बनेगी, हम वहां संविदा कर्मचारियों को पक्का करेंगे।