बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव विपक्षी दल मिलकर लड़ें तो भाजपा 50 सीट का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि ललन सिंह 150 सीट बोल रहे हैं, पर मैं कहता हूं कि 50 सीट भी नहीं मिल पाएगी।
2024 में 50 सीट पार नहीं कर पाएगी BJP- नीतीश
जेडीयू नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 3 सितंबर को कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव विपक्षी दल मिलकर लड़ें तो भाजपा 50 सीट का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मेरी बात हुई है, इसी सिलसिले में जल्द ही मैं दिल्ली भी जाऊंगा। नीतीश कुमार ने कहा कि ललन सिंह तो 150 सीट बोल रहे हैं, पर मैं कहता हूं कि भाजपा 50 के अंदर सिमट जाएगी।
CM नीतीश लगे हैं विपक्षी दलों को एकजुट करने में
नीतीश कुमार ने आज जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के माहौल को खराब कर रही है, भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने नीतीश कुमार से कहा कि वे प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं, देश आपका इंतजार कर रहा है, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है, न ही मेरी ऐसी कोई इच्छा है, मैं देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगा हूं, सबसे महत्वपूर्ण यही है, नेता का चयन सभी पार्टियां मिलकर ही करेंगी।
पार्टी 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं- नीतीश
नीतीश कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों को आह्वान किया कि वे 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गईं, मैं स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था, पर भाजपा के आग्रह पर तैयार हो गया, इसका कारण था कि शुरू से ही बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता रही है।