बिहार में आज दिनभर सियासी उलटफेर के बाद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, हम नेता जीतन राम मांझी और कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की तथा महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
नीतीश कुमार की सरकार में तेजस्वी होंने उपमुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ललल सिंह एक ही गाड़ी मे सवार होकर राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। नीतीश ने 164 विधायकों का समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल फागू चौहान सौंपी है, इनमें 45 जेडीयू के, 79 आरजेडी के, 19 कांग्रेस के और 21 अन्य विधायकों के नाम शामिल हैं।
नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया- जायसवाल
नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए से संबंध समाप्त करने का निर्णय उनकी पार्टी जदयू ने लिया है, भाजपा के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था। वहीं भाजपा ने नीतीश कुमार पर तीखा वार किया है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी व जेडीयू को मिला था, पीएम मोदी ने ने नीतीश को सीएम बनाया पर उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, 2005 के पहले राजद के शासनकाल में बिहार की जो स्थिति थी, नीतीश फिर वही बिहार बनाने के लिए निकल पड़े हैं।