बिहार में जेडीयू और भाजपा का गठबंधन खत्म हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया। नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी मिलकर नई सरकार बना सकती है।
तेजस्वी यादव संग सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार
बिहार में आज 9 अगस्त 2022 को भाजपा और जेडीयू के बीच गठबंधन टूट गया। नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर आज हुई विधायकों और सांसदों के बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया, इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग से नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसला का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ है, उन्होनें कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे वो चाहे कोई भी फैसला हो।