बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करके आज बड़ा संकेत दिया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करके कहा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी। रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया, जब बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की चर्चा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं, वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र भी सौंप दिया है।
तेजस्वी यादव ने मांगा गृह मंत्रालय
बिहार में सियासी उलटफेर के बीच आज सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागु चौहान से मिलने जाने वाले भी हैं। इससे अटकले ये भी तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागु चौहान को अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। इससे पहले नीतीश कुमार ने आज पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है, राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है, वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिल सकती है।