उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए गए हैं। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी मतों से हराया है। जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले हैं, जबकि उनकी विरोधी मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं।
जगदीप धनकड़ को करीब 74.46 फीसदी वोट मिले
देश को आज 6 अगस्त 2022 को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है। जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को 182 वोट प्राप्त हुए, वहीं 15 वोटों को रद्द कर दिया गया। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनकड़ को करीब 74.46 फीसदी वोट मिले, पिछली बार एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को करीब 67 फीसदी वोट मिले थे, इस बार पिछले बार से करीब 7.5 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं। राजस्थान के जगदीप धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है और जगदीप धनखड़ 11 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ध्यान रहे कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया।
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या है 788
दरअसल, संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 788 होती है, जिनमें से उच्च सदन की 8 सीट फिलहाल खाली है, ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र थे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों में केवल 2 सांसदों ने वोट डाले, जबकि 34 सांसदों ने वोट नहीं डाले। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मतदान से दूर रहेगी।