जम्मू और कश्मीर: 3 साल में 586 आतंकी ढेर, कम हुए हमले, टारगेट किलिंग और हाइब्रिड आतंकी नया चैलेंज

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटे हुए 3 साल हो गए हैं। इन 3 सालों में जम्मू और कश्मीर में 586 आतंकियों को मार गिराया गया है, इन 3 साल के दौरान आतंकी हमले कम हुए हैं, जबकि टारगेट किलिंग और हाइब्रिड आतंकी सुरक्षा बलों के लिए एक नया चैलेंज बना है।

J&K में अनुच्छेद 370 व 35ए हटे हुए 3 साल हो गए
जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटे हुए 3 साल हो गए हैं, इस दौरान न केवल राज्य का नक्शा बदल गया है, बल्कि राज्य को मुख्य धारा से जोड़ने के भी कई अहम कदम उठाए गए हैं। जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को बदलने का सबसे बड़ा मकसद राज्य में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसना था। अगर पिछले 3 साल में आतंकी घटनाओं के देखा जाय तो इस दौरान साल 2018 के मुकाबले आतंकी घटनाओं में 20-25 फीसदी तक कमी आई है और करीब 586 आतंकी मारे गए हैं। अहम बात यह इन 3 साल में आम नागरिक आंतकियों के कम निशाने बने हैं, लेकिन टारगेट किलिंग और हाइब्रिड आतंकी सुरक्षा बलों के लिए एक नई चुनौती बन कर उभरी है।

3 साल में आतंकी हमलों में हुई मौत के मामले घटे
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में 206 ऐसी घटनाएं हुई थीं, जिसमें लोगों की मौत हुई थी, वह 2019 में 135, साल 2020 में 140, साल 2021 में 153 और साल 2022 में 24 जुलाई तक 101 रह गई है, इसका सीधा असर आम लोगों की हत्याओं में कमी के रूप में दिखा है। साल 2018 में जहां 86 आम नागरिकों ने आतंकियों के हमले में अपनी जान गंवाई थी, वहीं साल 2022 में जुलाई तक 20 आम नागरिकों की जान गई है, इसी तरह अगस्त 2019 से जुलाई 2022 तक 586 आतंकी मारे गए हैं।

राजनीतिक नक्शा बदला, अब चुनाव का इंतजार
अनुच्छेद 370 हटने के बाद राजनीतिक रूप से जो बड़ा बदलाव आया है, वह राज्य के नक्शे में बदलाव है, अब लद्दाख जम्मू और कश्मीर हिस्सा नहीं है। लद्दाख अब केंद्रशासित प्रदेश बन चुका है और इस समय जम्मू और कश्मीर में भी केंद्रशासित प्रदेश हैं, लेकिन राज्य में चुनाव की सुगबुगाहट है, और इसके लिए जम्मू और कश्मीर परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य में अब विधानसभा में सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएगी, इनमें में 43 सीटें जम्मू में होंगी, जबकि 47 सीटें कश्मीर में होंगी। अभी तक 36 सीटें जम्मू में हैं और कश्मीर में 46 सीटें हैं। इन 90 सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने का भी प्रावधान किया गया है, जबकि 7 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गईं हैं।

टारगेट किलिंग और हाइब्रिड आतंकी चुनौती
यह साफ है कि अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद से जम्मू और कश्मीर में आंतकी घटनाओं में कमी आई है, लेकिन इन 3 वर्षों में टारगेट किलिंग और हाइब्रिड आतंकी सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती बन गए हैं। दहशत फैलाने के लिए आतंकियों ने हाइब्रिड आतंकवादी का सहारा लिया है, जिसमें वह छोटे हथियारों से टारगेट किलिंग कर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जो आम तौर पर सामान्य जीवन जीते हैं, इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहता है, ऐसे में उनकी पहचान मुश्किल है, ऐसे में आतंकवादी इनके जरिए छोटे हथियारों यानि पिस्टल आदि से हमला कराते है और फिर भीड़ में छुप जाते हैं।

माखनलाल बिंद्रू हुए थे टारगेट किलिंग के शिकार
टारगेट किलिंग की रणनीति को अंजाम देने की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर 2021 में श्रीनगर में फार्मासिस्ट माखनलाल बिंद्रू की आतंकियों ने उनके मेडिकल स्टोर में घुसकर हत्या करने के साथ शुरू किया है। अक्टूबर 2021 से लेकर जुलाई 2022 तक आतंकियों ने 40 आम नागरिकों की हत्या की है, इसमें से ज्यादातर टारगेट किलिंग के मामले हैं। आतंकियों के निशाने पर ज्यादा प्रवासी श्रमिक और कश्मीरी पंडित हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…