वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज दिल्ली में अब तक का रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया।
दिल्ली में आज 472 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज दिल्ली में अब तक का रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया। दिल्ली में आज कोरोना का कहर अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा रहा है, दिल्ली में आज 472 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं।
दिल्ली में अब कुल 8470 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली में अब कुल 8470 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 3045 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 115 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। इस बीच दिल्ली सरकार का ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिलने का क्रम जारी है। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 79 हो चुके हैं।