बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए आज शाम पटना से दिल्ली के एम्स में लाया गया है। दरअसल, लालू यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज पटना के पारस अस्पताल में लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। अस्पताल में नीतीश कुमार ने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में भर्ती
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए आज 6 जुलाई 2022 को पटना से दिल्लीु पहुंच गए हैं। लालू यादव एयर एंबुलेंस से आज रात करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। इससे पहले राबरी देवी तथा लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीे यादव दिल्ली पहुंचे थे। लालू यादव का इससे पहले पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था, वो वहां आईसीयू में भर्ती थे।
CM नीतीश अस्पताल पहुंचे थे लालू यादव से मिलने
वहीं, लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर भी जारी है, अपने चेहते नेता के जल्द स्वरस्थ होने की प्रार्थना लोग कर रहे हैं। आज दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने के लिए पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे, इस दौरान नीतीश कुमार ने वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती से भी बातचीत की।