वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दौरान चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दोपहर 3 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 11 मई को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दौरान चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 11 मई को दोपहर 3 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में कोरोना संकट तथा देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जाएगी और सभी मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे जा सकते हैं।
मोदी ने 27 अप्रैल की बैठक में अर्थव्यवस्था के महत्व पर जोड़ दिया था
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 27 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी, इस बातचीत के बाद पीएमओ ने इस बैठक के दौरान हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा तथा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा राज्यों के लिए हॉटस्पॉट इलाके यानि रेड जोन इलाके में सख्ती से गाइडलाइंस लागू करने के महत्व पर प्रकाश डाला था।
मोदी ने कहा था- मास्क तथा फेस कवर जीवन का हिस्सा बन जाएंगे
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री तथा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले महीनों में दिखाई देगा, मास्क तथा फेस कवर जीवन का हिस्सा बन जाएंगे, इस बैठक के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मौसम में बदलाव के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि गर्मी तथा मानसून का आगमन हो रहा है, ऐसे समय में वे बीमारियां जो इस मौसम में संभावित रूप से सामने आ सकती हैं, इसके लिए भी आगे की रणनीति बनाएं।
भारत में कोरोना संक्रमित 64,300 के पार, मरने वालों की संख्या 2114 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 64,300 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 19,621 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2114 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 41 लाख, 31 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 81 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 13 लाख, 48 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 80,000 हो चुकी है।