वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग में जहां पहले 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए थे, फिर नए सिरे जांच के बाद इस बिल्डिंग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है।
कापसहेड़ा की एक ही बिल्डिंग में 117 कोरोना पॉजिटिव केस
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू 25 मार्च से 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का चल रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग में जहां पहले यानि 2 मई को 41 कोरोना संक्रमित तथा 3 मई को 17 कोरोना संक्रमित के साथ ही 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए थे, फिर एक बार नए सिरे जांच के बाद अब इस बिल्डिंग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में खौफ और दहशत का माहौल बना हुआ है।
दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 257
कापसहेड़ा में यह बिल्डिंग ठेके वाली गली में स्थित है, 18 अप्रैल को इस बिल्डिंग में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। इस बिल्डिंग 117 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिला प्रशासन के इस दावे के भी हवा होते दिखाई दे रहे हैं कि यहां कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोक लिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 257 हो गई है।
इनमें अधिकतर लोगों में पहले से कोई लक्षण नहीं था
कापसहेड़ा के इस बिल्डिंग में 58 कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की फिर से दोबारा जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट 9 मई को आई, तब पता चला कि इस बिल्डिंग में 117 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। इनमें अधिकतर लोगों में पहले से कोई लक्षण नहीं था, जबकि यह सभी पहले से ही होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं।
कोरोना संक्रमित लोग रिपोर्ट में खामियां बता रहे हैं
चिंता की बात यह है कि इस बिल्डिंग में जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे, वह रिपोर्ट आने के बाद भी खुद को कोरोना संक्रमित नहीं मान रहे हैं तथा ये लोग जांच रिपोर्ट में ही खामियां बता रहे हैं। अब एक बिल्डिंग में 117 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं, इस बिल्डिंग से कुछ ही कदम की दूरी पर डीएम ऑफिस है, जहां भी 5 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6923
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली में आज के दिन दोपहर तक 381 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में अब 6923 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 2069 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 73 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 83 हो चुके हैं।