बिहार में कटिहार जिले में एक डॉक्टर का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। कटिहार जिले के एक नर्सिंग होम के लापरवाह डॉक्टर ने एक महिला का ऑपरेशन किया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, आनन-फानन में उस लापरवाह डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया जिसके बाद पूर्णिया में उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत
ऐसे तो डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कई ऐसे लापरवाह डॉक्टर भी हैं जिनके कारण मरीजों की मौत तक हो जाती है। मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहां एक नर्सिंग होम के डॉक्टर ने एक महिला की जान ले ली। डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन में प्रसूता के पेट में नर्सिंग होम के डॉक्टर ने एक कपड़े का टुकड़ा छोड़ दिया, इसके बाद महिला की हालत गंभीर हुई तो उसे पूर्णिया रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा
कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र के ग्वाल टोली चौक स्थित एक नर्सिंग होम में 8 मई 2022 को 25 वर्षीय रिंकी खातून नाम की महिला की डिलीवरी होनी थी। रिंकी खातून के पति मोहम्मद शफीक ने बताया कि ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम के संचालक मोहम्मद राजा आलम ने 40 हजार रुपए मांगे थे, तत्काल 20 हजार दिया गया था, ऑपरेशन के बाद रिंकी खातून ने एक नवजात को जन्म दिया। मोहम्मद शफीक ने कहा कि डिलीवरी होने के कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी के पेट में दर्द होने लगा, गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में नर्सिंग होम के संचालक द्वारा मरीज को पूर्णिया रेफर कर दिया गया, पूर्णिया के डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में कपड़े का टुकड़ा है, इसी के कारण महिला को दर्द हो रहा है।
नर्सिंग होम का संचालक मोहम्मद रजा फरार
पूर्णिया में डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन किया और पेट में फंसे कपड़े के टुकड़े को निकाल दिया लेकिन महिला की मौत हो गई। पूर्णिया में डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान वीडियो बनाया और उसे परिजनों को सौंपा ताकि वे कपड़े का टुकड़ा देख सकें। इधर घटना के बाद परिजनों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे और नर्सिंग होम की जांच कर उसे सील कर दिया, इस घटना के बाद नर्सिंग होम का संचालक मोहम्मद रजा फरार हो गया।