क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास खुद का घर नहीं है…जी हां, हम बात कर रहे हैं अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की। फोर्ब्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 269.5 अरब डॉलर है, फिर भी उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, यह बात सचमूच हैरान करती है।
एलन मस्क दोस्तों के घरों में गुजारते हैं रात
एलन मस्क दुनिया का सबसे अमीर आदमी, चांद और मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने का सपना देखने वाले एलन मस्क, जो चाहे वह खरीद सकते हैं, मगर यह बात हैरान करती कि उनके पास सोने के लिए एक अदद घर नहीं है, वह अपने दोस्तों के खाली बेडरुम में सोते हैं। हाल ही में टेड के क्रिस एंडरसन को दिए गए इंटरव्यू में एलन मस्क ने इस राज से पर्दा उठाया कि उनके पास रहने के लिए एक भी जगह नहीं है और वह अपने दोस्तों के घरों पर रहते हैं।
वह काम से छुट्टियां भी नहीं लेते हैं- एलन मस्क
एलन मस्क हमेशा अपने काम में ही डूबे रहते हैं, वह छुट्टियां मनाने भी कहीं नहीं जाते, अगर उन्हें काम के सिलसिले में खाड़ी देशों की यात्रा करनी पड़ती है तो वे मूल रूप से अपने दोस्तों के खाली पड़े बेडरूम का इस्तेमाल करते हैं। स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पास नौका नहीं हैं और वह काम से छुट्टियां भी नहीं लेते हैं, उन्होंने बताया कि अगर लोगों को लगता है कि वह व्यक्तिगत तौर पर सालाना अरबों डॉलर खर्च करता हूं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
उनके पास एक पर्सनल प्लेन है- एलन मस्क
एलन मस्क ने वैसे इस इंटरव्यू में यह भी कबूल किया कि ऐसा नहीं है उनके पास कुछ नहीं है, अपवाद स्वरूप उनके पास एक पर्सनल प्लेन है, लेकिन वह इस प्लेन का उपयोग इसलिए करते हैं कि उनका टाइम बर्बाद न हो और वह जल्दी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इस इंटरव्यू को टेड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल 2022 को शेयर किया गया, उनके इस इंटरव्यू को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
एलन मस्क एक इवेंट हाउस के हैं मालिक
एक निजी टीवी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2021 में एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि उन्होंने स्पेसएक्स से 50000 डॉलर के किराए पर एक जगह ली थी, जहां वह अक्सर रहते हैं, उसी ट्वीट में उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि बे एरिया (Bay Area) में उनका ‘एक इवेंट हाउस’ है।
एलन मस्क ने की थी ट्विटर को खरीदने की पेशकश
फोर्ब्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 269.5 अरब डॉलर है, वह इस समय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीदने के अपने ऑफर को लेकर चर्चा में हैं। एलन मस्क की वर्तमान में ट्विटर में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी है और वह इस सोशल मीडिया कंपनी के दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक है। इस हफ्ते की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी।